सारंगढ़
छत्तीसगढ़ की बेटी ने ताइक्वांडो में रचा इतिहास – राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

सारंगढ़। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 में सारंगढ़ की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ की छात्रा कुमारी वर्षा चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वर्षा चौहान की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे सारंगढ़ का गौरव बढ़ा है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
स्थानीय खेलप्रेमियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वर्षा चौहान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।




