
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी आह्वाहन पर ब्लॉक इकाई बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा सभी विभाग के संघीय पदाधिकारियों की बैठक भटगांव में आयोजित की गई।बैठक दौरान जिला प्रभारी, जिला संयोजक एवं जिला टीम का आत्मीय स्वागत किया गया। ब्लॉक संयोजक भागवत प्रसाद साहू ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को पूरे राज्य में काम बंद – कलम बंद एक दिवसीय हड़ताल किया जाना है।उक्त हड़ताल को सफल बनाने ब्लॉक जिला की रणनीति बनाई गई। जिला पर्यवेक्षक श्री लैलून कुमार भारद्वाज ने क्रांतिकारी उद्बोधन देते हुए कहा मोदी की गारंटी लागू करते हुए 11 सूत्रीय मांगों को सरकार तत्काल पूरा करें। छग सरकार छत्तीसगढ़ के कर्मचारी/अधिकारी को अपनी छोटी छोटी मांगों के लिए हड़ताल करने मजबूर कर रही है। सभी संगठन के पदाधिकारियों को साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की बात कही।इस दौरान जिला संयोजक फकीरा यादव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तर्ज पर आज 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाई गई है लेकिन शेष दस मांगों पर कोई प्रतिक्रिया सरकार द्वारा नहीं दी गई।जब तक हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती तब तक हमारा जंग जारी रहेगा। हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे।इस
एक दिवसीय हड़ताल में सभी कर्मचारियों को अधिकाधिक संख्या में शामिल होने अपील किया।सभी ने एक स्वर में कहा ..”अब नई सहिबो लेके रहीबो”का नारा लगाते हुए सभी कर्मचारीयों ने 22 अगस्त की हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने सभी संगठन पदाधिकारियों ने साथ देने की बात कहीं। बी.एल. चंद्राकर, अभय पांडेय, भगवान प्रसाद दुबे,रुखमन सिंह सरदार, मुरारी लाल आदित्य, डॉ राकेश प्रधान, दीपक पांडेय , योगेंद्र पड़वार आदि ने विचार साझा करते हुए समस्त अधिकारी कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल होकर सफल बनाने की बात कहीं।मंच संचालन बुद्धेश्वर कश्यप,आभार प्रदर्शन ब्लॉक संयोजक भागवत प्रसाद साहू जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाबर सिंह साहू जिला सचिव,ब्लॉक समन्वयक संघ बिलाईगढ़, जगदीश साहू सहित, महेंद्र साहू, वेदप्रकाश पटेल,मुरलीधर प्रजापति, विजय साहू, बिहारी लाल आदित्य पटवारी संघ सदस्य, गणेश राम साहू पटवारी संघ,शिव देवांगन समन्वयक,गोरेलाल सहाय समन्वयक,सुशील गुप्ता, कमलेश साहू,पार्वती वैष्णव, गणेशी सिदार, कमरून निशा, केशरवानी मैडम, सुप्रिया यादव,दिनेश लाल साहू, महेंद्र सोनी, अमित साहू जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक,मुकेश नवरत्न जिला प्रचारक स्वास्थ्य संघ, पेंशनर संगठन निरंजन देवांगन, रविभूषण सरदार, शेखर देवांगन, तानसेन साहू, गेंदलाल जायसवाल, नागेश्वर मांझी, देवांगन जी, रमेश पैंकरा,मनोहर पटेल, अरविंद श्रीवास,लक्ष्मीनारायण साहू,आदि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित रहे।