रायगढ़

रायगढ़ पिछले एक माह से मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज एवं अश्लील फोटो, विडियो भेजने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज….

रायगढ़: पुलिस चौकी जूटमिल में युवती द्वारा अज्ञात व्यक्ति पिछले एक माह से मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज एवं अश्लील फोटो, विडियो भेजकर मानसिक रूप से परेशान करने के संबंध में आवेदन दिया गया है ।

युवती बताई कि प्रायवेट जॉब करती है, 18 अक्टूबर से मोबाईल नम्बर 958953XXXX का धारक इसके मोबाइल पर अश्लील विडियो, मैसेज एवं धमकी भरे संदेश भेजा जा रहा है । अज्ञात व्यक्ति इसके माता, पिता और इसके साथ काम करने वालों को भी समय बे समय फोन करके परेशान कर रहा है, उसकी इन हरकतों के कारण अपना जॉब छोड़ चुकी है। अज्ञात व्यक्ति की धमकी और बदनाम करने वाली बात से परेशान होकर कॉलर के विरूद्ध कार्यवाही के लिये चौकी जूटमिल में आवेदन दिया गया है । युवती के आवेदन पर मोबाईल नम्बर 958953XXXX के धारक अज्ञात व्यक्ति पर आज दिनांक 08/11/2021 को धारा 507,509 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles