सारंगढ़

ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का दानसरा में हुवा भव्य शुभारंभ…प्रतिभागी जल्द करायें अपने टीम का नाम दर्ज…

सारंगढ़: सारंगढ़-रायपुर रोड़ में सारंगढ़ से महज 4 किलोमीटर में बसे ग्राम दानसरा खेल एवं खिलाड़ियों के लिए वर्तमान में एक गढ़ बन गया है।
आज दिनांक 02/01/2022 को ओपन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रायगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर के हाथों रिबन काटकर किया गया। सभी प्रतिभागी टीमो से अनुरोध है कि जल्द ही एंट्री दर्ज करा लें।


आज के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता सरपंच चंद्र कुमार साहू कैलाश चंद शर्मा उपसरपंच शिव निषाद भगत मालाकार दिलीप शर्मा किशोर शर्माअमित शर्मा राजेश निषाद कार्तिक चौहान ओमप्रकाश प्रधान सहनु निषाद सुशील निषाद शैलेंद्र गुप्ता मुरली साहू राजेश सिदार अनिल खड़िया लाल निषाद योगेश गौर निक्की गुप्ता एंपायर दुलार सिदार अरविंद रामभरोस पटेल देव निषाद गौतम सिदार रामप्रसाद राव कार्तिकेश्वर सोनवानी उज्जवल चौहान सरोज खड़िया राजू चौहान फूल कुमार बरेठ लक्ष्मी मेहर संतोष मालाकर मनोज साहू करन राव आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles