छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ वार्ड 15 की महिलाएं  पहुंची कलेक्टर ऑफिस पानी  की समस्या के लिए 2 माह से चक्कर लगा रही



सारंगढ के वार्ड क्रमांक 15 की महिलाएं  कलेक्टर ऑफिस  शिकायत लेकर पहूँची पैरातालाब कि निवासी महिला  व आम जन 2 माह से पानी के लिए परेशान है, नगर पालिका कार्यालय में पानी की शिकायत लेकर जाते ही , नगर पालिका में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी महिलाओं को उल्टा पुल्टा बात करके दो माह से घूम रहे है मिस्त्री नहीं है बोलकर, इसको लेकर के शंकर जांगड़े जी के नेतृत्व में अपर कलेक्टर को पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन दिया, नगरपालिका वार्ड 15 के महिलाओं ने और जल्द से जल्द पानी की समस्याओं को दूर करने की मांग की।

Related Articles

Latest