छत्तीसगढ़सारंगढ़

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यो ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने राज्यपाल के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन


सारंगढ़ / प्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने एक बार फिर से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए आगाज कर दिया है, वहीं आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यो ने राज्य् पाल के नाम से सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने मांग किया है, साथ ही 2023 मे पूर्व मे कांग्रेस सरकार ने विधानसभा मे पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने पारित किया था जिससे राज्यपाल के पास रुका हुआ है, पत्रकारों का कहना है कि राज्य्पाल पत्रकार हित को देखते हुए उन प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर क़ानून लागु किया जाय तथा फिर से पुनः विधानसभा मे पारित करने को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने पुरे प्रदेश मे एक स्वर मे आवाज बुलंद कर दिया है, पत्रकारों का कहना है कि पत्रकारों कि हक का बकायदा हनन किया जा रहा है, मिडिया जगत काफ़ी आहात है दिन ब दिन पत्रकारों पर झूठी एफ आई आर हो रहे हैँ जिससे पत्रकारो को सच्चाई दिखाने उनके कलम को भ्रस्टचारियों के द्वारा कुचला जा रहा है, जिससे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने जल्द ही पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने लगातार मांग कर रहे है ऐसे मे अगर शासन प्रशासन पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करके मिडिया को सुरक्षा प्रदान नहीं करता है तो आने वाले दिनों मे कलम बंद करके उग्र आंदोलन करने मे बाध्य हो जाएगा जिसमे जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होगा. नरेश चौहान जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने कहा कि प्रदेश मे सभी पत्रकार आकर अपने पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने एक स्वर मे आवाज़ बुलंद करे ताकि हमारे शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण पत्रकारों को अपने पत्रकारिता करने सच्चाई दिखाने कि स्वतंत्रता मिले, इस अवसर पर नरेश चौहान जिलाध्यक्ष, राजेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, देवराज दीपक कार्यकारी जिलाध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण लहरे संरक्षक, मिथुन, यादव, समीप अनंत,युवराज निराला जगन्नाथीय साहू  सभी सदस्य उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Latest