छत्तीसगढ़शक्ति

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की प्रथम जिला स्तरीय बैठक संपन्न


सक्ति (मालखरौदा)- छत्तीसगढ़ राज्य की एक ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छग (जे) प्रथम जिला स्तरीय बैठक सक्ति जिले के ग्राम सकर्रा के आनंद भवन में आयोजन हुआ जिसमें जिलेभर से कार्यकर्ता उपस्थित हुए,सक्ति जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अर्जुन राठौर के नेतृत्व में यह कार्यकरणी विकास प्रथम चरण का बैठक आयोजन किया गया जिसमें जेसीसी(जे) के महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोषी रात्रे एवं चन्द्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश चालाक के द्वारा यह कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है
अर्जुन राठौर ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी छह महीनों के लिए पार्टी की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करना था, साथ ही निकाय और त्रि-स्तरीय चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह तय किया गया कि ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियों का गठन प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाएगा, ताकि पार्टी की जड़ें गाँव-गाँव तक फैलाई जा सकें और जनता को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जा सके बैठक के दौरान पार्टी की रणनीति पर गहन मंथन हुआ, जिसमें आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूत बनाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। मैंने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा कि हालाँकि, हमारे पास संसाधनों की कमी है और पिछले चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि हम हतोत्साहित हो जाएं या हार मान लें। राजनीति एक सतत परिवर्तनशील प्रक्रिया है, जिसमें हार और जीत दोनों का सामना करना पड़ता है। हमारे सामने चुनौतियाँ हैं, परंतु हमें इन्हीं चुनौतियों से सीख लेते हुए आगे की रणनीति बनानी होगी।
अजीत जोगी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मति संतोषी रात्रे ने कहा की हमें पिछले परिणामों से शिक्षा लेते हुए एक नई दृष्टिकोण और नीति के साथ मैदान में उतरने की आवश्यकता है। इस समय की आवश्यकता एक ठोस योजना है, जिसके माध्यम से हम छत्तीसगढ़ राज्य की अमीर धरती के गरीब और वंचित लोगों को उनका हक और अधिकार दिला सकें। यह केवल आर्थिक प्रगति की बात नहीं है, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी हम प्रदेश के लोगों को जागरूक करने का कार्य करें।
चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश चलाक ने कहा की जनता को यह समझाना होगा कि क्षेत्रीय पार्टियों का महत्व कितना अधिक है, क्योंकि वे स्थानीय मुद्दों और जनता की भावनाओं से जुड़ी होती हैं। स्वर्गीय अजीत जोगी जी ने भी हमेशा इस बात पर जोर दिया था कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उनकी दी गई प्रेरणाओं को ध्यान में रखते हुए हमें पार्टी के सिद्धांतों पर अडिग रहकर सेवा करनी होगी  यह समय है कि हम न केवल अपने कार्यकर्ताओं बल्कि राज्य की आम जनता के दिलों में छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान और क्षेत्रीयता की भावना को जगाएं। पार्टी के उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील है कि निस्वार्थ भाव से, एकजुट होकर, जनसेवा और पार्टी के विस्तार में जुट जाएं। हमें हर गली, मोहल्ले, गाँव और शहर में पार्टी की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है, ताकि जनता को एक मजबूत और सार्थक विकल्प मिल सके।
अर्जुन राठौर ने बतलाया की, हम सभी को पार्टी की विचारधारा और स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की नीतियों को लेकर घर-घर, गली-गली, मोहल्ले तक पहुँचाना होगा। हमें यह बताना होगा कि क्षेत्रीय राजनीतिक दल ही राज्य के वास्तविक हितों की रक्षा कर सकते हैं, और जनता के विकास का असली मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। हमें यह जिम्मेदारी उठानी है कि हम छत्तीसगढ़ के हर एक नागरिक को उनकी महत्ता और उनके मत का मूल्य समझा सकें आखिरकार, राजनीति में जीत-हार का महत्व केवल उतना है, जितना हम उससे सीखकर भविष्य के लिए एक नई नीति और रणनीति तैयार करें। यह हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित रहें, और प्रदेश के लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत रहें  इस बैठक में प्रमुख रूप से अजीत जोगी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोषी रात्रे, सक्ती जिला के जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन राठौर चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री गणेश चलाक जी, भुनेश्वर बाबा, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र लहरे, ढंढाराम सिदार, राम कुमार सिदार सुरज खूंटे  भुनेश्वर मनहर रमेश बरेठ मनमोहन महंत रवि मल्होत्रा, फिरतराम , अजय भारती,  कन्हैया, महेश चौहान, सुशील, संतोष चौहान, दिनेश कुमार, सूरज खूंटे,पदमिनी देवी, अजय भारती, बुंदराम सोनी, संतोष सारथी सूरज कुर्रे मेघ प्रकाश लालसाय सोनवानी दुर्गा कुर्रे घासी सूर्यवंशी मनोज साहू एवं जिले भर के समस्त कार्यकर्ता उपास्थित रहे

Related Articles

Latest