छत्तीसगढ़सारंगढ़

4 करोड़ 53 लाख 78 हजार के विकास कार्य का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमि पूजन



विधायक उतरी जांगड़े ने
केडार में नहर लाइनिंग सीसी कार्य का किया भूमिपूजन




बोईरमाल में स्टॉप डेम निर्माण का भी भूमिपूजन संपन्न






सारंगढ़। ग्राम केडार नहर लाइनिंग में 2 करोड़ 89 लाख 38 हजार की लागत से बनने वाले सीसी निर्माण एवम
बोईरमाल में 1 करोड़ 64 लाख 40 हजार लागत से बनने वाले स्टाप डेम निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे,पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य श्रीमती अनीता भारद्वाज जिला पंचायत सभापति श्रीमती हितेश कुशल साहू सरपंच, श्रीमती भुवनेश्वरी थिरलाल साहू सरपंच,श्रीमती जानकी ललित जायसवाल जनपद सदस्य जमुना वारे एसडीओ जल संसाधन,राम गोपाल साहू की गरिमामय उपस्थिति में भुमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने समस्त ग्राम व क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि नहर लाइनिंग में सीसी कार्य के होने से किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगी साथ ही पानी की बचत भी होगी किसान भाइयों के लिए यह खुशी का विषय है उन्हें आसानी से फसल के लिए पानी उपलब्ध होगी आप सब को मैं बताना चाहूंगी की प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के हित में लगातार कार्य हो रहे हैं जिससे किसान खुशहाल है इस अवसर पर गांव के द्वारिका साहू, परमानंद साहू, शिव कुमार यादव,छेदूलाल साहू,मंथीर साहू,वृंदा साहू,नीलांबर साहू ,श्रीमती कुमारी साहू गणमान्य जन व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Latest