Uncategorized

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का किया निरीक्षण

983 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 635 उपस्थित और 348 अनुपस्थित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 मई 2025 / कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने परीक्षा केन्द्र शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ में छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा गुरुवार को आयोजित बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कई कक्षों में जाकर बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय सारंगढ़ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय को भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। कुल 983 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 635 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 348 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिले में व्यापम नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू उपस्थित थे। व्यापम द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अब लगातार परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं, जिससे परीक्षार्थियों को आवागमन में सुविधा हो रही है।

Related Articles

Latest