सारंगढ़

आकाशी बिजली गिरने से हुई मौत

सारंगढ : रायगढ़ रोड स्थित ग्राम रेड़ा के निवासी सेतराम भारद्वाज का आज दोपहर में मेला स्थल के खेत एरिया में काम के दौरान, उनके ऊपर आकाशीय बिजली (गर्जना) गिरने से मौत हो गया है। पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची है। उनके शव को खेत से अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया चल रही है।

गर्जना से प्रभावित सेतराम भारद्वाज का शरीर काला पड़ गया है और कपड़े फट गया है। एंबुलेस से सारंगढ़ शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया है।

Related Articles

Latest