रायगढ़

लैलूंगा के जैविक जवाफूल चांवल की बिक्री का प्रदर्शन 01 नवम्बर को

रायगढ़, 31 अक्टूबर2021/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में राज्योत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें जिले के लैलूंगा विकासखण्ड में कृषक समूह द्वारा उत्पादित जैविक जवाफूल चांवल की बिक्री हेतु प्रदर्शन में रखा गया है। साथ ही अन्य सुगंधित धान फसल का प्रदर्शन भी कृषि विभाग के आबंटित स्टॉल में लगाया जाएगा। उप संचालक कृषि ने जिलेवासियों से स्टॉल में आकर इसका लाभ उठाने हेतु आग्रह किया है।

Related Articles