छत्तीसगढ़सारंगढ़

गरीबों को सर्दी से बचाने आगे आए – सतीश यादव

सारंगढ़ समाजसेवी सतीश यादव गरीबों के लिए एकत्रित कर रहे हैं पुराने गर्म कपड़े एवं नए कपड़े , सर्दी मौसम शुरु होते ही समाज सेवी सतीश को गरीबों की चिंता होने लगी है। वे इन गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांट रहे तो घर-घर से पुराने गर्म कपड़े और कंबल भी एकत्रित कर रहें है, ताकि शहर में रहने वाले ऐसे गरीब लोगों को गर्म कपड़े बांटे जा सकें । सतीश यादव ने सेवा बस्तियों में रहने वाले गरीब वर्ग के महिला, पुरुष और बच्चों को स्वेटर, ऊनी टोपे और कंबल प्रदान किए हैं ताकि यें लोग सर्दी के मौसम में ठंड से बचे रहे । इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में आने वाले गरीब लोगों को स्वेटर देकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया । गरीबों को गर्म कपड़े बांटने के लिए घरों से पुराने गर्म कपड़े और कंबल एकत्रित कर रहे हैं। सतीश ने बताया कि – ज़रुरत मंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित किए जा रहे है, एकत्रित हुए इन गर्म कपड़ों को अब ज़रुरत मंद लोगों को बांटे जाएंगे।

Related Articles

Latest