कोसीर

मितानिन पारा बैठक में नए मितानिन की हुई नियुक्ती


कोसीर: सारंगढ मुख्यालय के गांव मौहाढोढ़ा में मितानिन पारा बैठक की आयोजन हुई बैठक में गांव के सक्रिय महिलाएं पंच -सरपंच शामिल हुए। गांव में पूर्व मितानिन चम्पा सहिस की निधन हो गई थी उनके निधन से गांव में मितानिन की जो सेवाएं थी वह गांव के लोगों को नहीं मिल पा रही थी ।इस विषय को ध्यान में रखते हुए ब्लाक समन्वयक मीना लहरे ने बैठक आयोजित कर गांव में मितानिन की भूमिका और उनके उद्देश्य पर बैठक में उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए गांव में मितानिन की महत्व को बताए ।पारा बैठक में मौहाढोढा के मितानिन के लिए रामकुमारी सिदार पति दामोदर को नियुक्त किया गया ।वही मितानिन की सेवाएं और उनके महत्त्व को समझाएं मितानिनों का कोई वेतन मान नहीं रहता बस वे प्रोत्साहन राशि पर समाज की सेवा करते है । रामकुमारी सिदार की मितानिन नियुक्ति पर उनके पारा -मुहल्ले की सक्रिय महिलाओं ने बधाई दी है ।

Related Articles

Latest