रायगढ़

01 नवम्बर को नियत समस्त प्रकरणों की सुनवाई अब 13 दिसम्बर को

रायगढ़, 31 अक्टूबर2021/ एक नवम्बर को छ.ग.शासन स्थापना दिवस होने के कारण राज्य शासन द्वारा शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसके कारण 01 नवम्बर 2021 को नियत समस्त प्रकरणों (आदेश हेतु नियत प्रकरणों एवं निम्नानुसार 01 प्रकरण को छोड़कर)की सुनवाई आगामी पेशी दिनांक 13 दिसम्बर 2021 के लिए नियत किया गया है।
अपर कलेक्टर रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण क्रमांक 14/अ-89/2020-21, ग्राम-कोतासुरा/पुसौर पक्षकार श्रीमती तुलामालाकार विरूद्ध मित्रभानु मालाकार वगै.की आगामी पेशी 8 नवम्बर 2021 को नियत है।

Related Articles