सारंगढ़

सारंगढ़ के भारतमाता चौक में फल से लदा पिकअप वाहन पलटा….आवारा पशु दे रहे दुर्घटना को न्यौता…

सारंगढ़: नवनिर्मित जिला सारंगढ़ में सड़क पर बेखौफ विचरण कर रहे आवारा पशुओं से न सिर्फ़ शहरवासी परेशान हैं अपितु वाहन चालकों के जान पर भी बन आती है।
ताजातरीन मामला सारंगढ़ के भारत माता चौक की है जहां महासमुंद से रायगढ़ जा रही पिकअप वाहन क्रमांक CG06 GR1748 जिसमे संतरा लोड था सारंगढ़ के भारत माता चौक के पास सुबह तकरीबन 3 से 4 बजे आ रही थी। तभी सड़क के बीचोबीच बैठे गाय को बचाने के चक्कर मे अपने वाहन को साइड काटे जिसके कारण किनारे लगे लोहे की खंभे पर टकराकर पलट गयी। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जान माल का नुकसान नही हुवी परन्तु पिकअप चालक और हेल्पर को चोंट पहुंची है।
बेतरतीब घूम रहे ऐसे पशुओ पर न जाने क्यों प्रशासन मूक दर्शक बनी है ये समझ से परे है। अगर ऐसे पशुओं का प्रबंध जल्द ही नही किया तो आने वाले दिनों में सारंगढ़ को ऐसे अनेक दुर्घटना से रूबरू होना पड़ेगा इससे इंकार नही किया जा सकता….

Related Articles