संस्कार भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल जैजैपुर में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शिविर का आयोजन
जांजगीर-चांपा: जगदम्बा राय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जांजगीर-चाम्पा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरिच अभियान के तहत 09 नवम्बर 2021 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति जैजैपुर अंतर्गत तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष मंजू लता सिन्हा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जैजैपुर द्वारा संस्कार भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल जैजैपुर में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में उपस्थित स्कूल के संचालक कांशी राम चन्द्रा, शिक्षक, शिक्षिकाए, छात्र एवं छात्राओं को नालसा की समस्त योजनाए, पीडित क्षतिपूर्ति योजना, संविधान के अनुच्छेद 51(अ) में प्रदत्त मौलिक कर्तव्य, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, नवीन मोटरयान अधिनियम के तहत ड्राईविंग लायसेंस की आवश्यकता, वाहन बीमा, शराब पीकर गाडी चलाने आदि पर की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनयम, लोक अदालत, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के प्रचार छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के यू-टयूब चैनल,जनचेतना का प्रचार-प्रसार, नालसा के मोबाईल एप्प का प्रचार-प्रसार, नालसा की प्री-अरेस्ट, अरेस्ट एवं रिमाण्ड योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई।