शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर बोल दी दोस्त की हत्या बात…
भिलाई: डेढ़ महीने पहले हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। भिलाई-3 थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनी के तेलहा नाला में जिस युवक की नग्न लाश मिली थी।
उसकी पहचान करने के साथ ही उसे मारने वालों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। चारों आरोपित, मृतक के दोस्त ही थे।
मृतक ने मजाक में बोल दिया था कि उसने 14 करोड़ रुपये चुराए हैं। आरोपितों ने उन्हीं रुपयों की खातिर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर उसकी लाश को नाले में फेंक दिया था। दो दिन पहले एक आरोपित ने शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर अपने दोस्त की हत्या की बात बोल दी। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने उसे और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में चारों आरोपितों ने हत्या और शव को नाले में फेंकने की बात स्वीकार की।
पत्रकार वार्ता में एएसपी संजय ध्रुव, भिलाई-3 सीएसपी विश्वास चंद्राकर और भिलाई-3 टीआइ विनय सिंह बघेल ने संयुक्त रूप से इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 29 सितंबर को ग्राम सोमनी के तेलहा नाला में एक युवक की सड़ी हुई लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सिर्फ एक शर्ट से उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। शव का पोस्टमार्टम करवाने पर पता चला कि उसकी हत्या की गई है।
रविवार को विश्वबैंक कालोनी भिलाई-3 के पास स्टोर पारा पुरैना निवासी उमेश नाग उर्फ मोंटू, (26), विश्वबैंक कालोनी निवासी रोहित तांडी (21), न्यू शांति नगर निवासी कीर्तन सिन्हा (21) और विश्वबैंक कालोनी निवासी सौरभ यादव (21) आपस में लड़ रहे थे। लड़ाई के दौरान ही उमेश नाग उर्फ मोंटू ने सार्वजनिक स्थान पर बाकी के तीन लड़कों के साथ मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या करने की बात बोल दी। ये बात पुलिस तक पहुंची। जिस पर पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने ही दोस्त शांतिपारा निवासी दीपू उर्फ सत्यम चौहान की हत्या करने की बात स्वीकार की।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मृतक दीपू उर्फ सत्यम चौहान भी उनका दोस्त था। 25 सितंबर की रात ढाई बजे वे चारों और दीपू विश्वबैंक कालोनी के खंडहर में मिले थे। वहां पर सभी ने एक साथ शराब पी। शराब पीने के बाद दीपू ने उनसे कहा कि उसने एक बड़े घर में चोरी की है और वहां से उसे 14 करोड़ रुपये मिले हैं। यह सुनकर चारों आरोपितों की नीयत डोल गई। उन्होंने दीपू से रुपयों के बारे में पूछा। लेकिन, कोई जवाब न मिलने पर चारों आक्रोशित हो उठे और उसकी पिटाई की। इसके बाद एक आरोपित सौरभ यादव ने झूठ बोलकर पड़ोसी की कार क्रमांक सीजी-04 एच 5279 ले आया। चारों ने दीपू की लाश को निर्वस्त्र किया और उसके शर्ट से दोनों पैर को बांधकर लाश को गाड़ी की डिक्की में डाल दिया। उसे सोमनी ले गए और तेलहा नाला में फेंक दिया।