सारंगढ़

विष्णु महायज्ञ मेला फिर प्रारंभ होगा – ओपी चौधरी

सारंगढ़: नगर पालिका चुनाव पूरे शबाब पर है , कांग्रेस और भाजपा के नामचीन बड़े बैनर के नेताओं का आगमन हो रहा है । कांग्रेस द्वारा दो मंत्रियों टेकाम और उमेश पटेल के साथ प्रकाश नायक विधायक, श्रीमती उतरी गनपत जाँगड़े विधायक का नुक्कड़ सभा करवा चुकी , वही भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं में सांसद गोमती सखय। , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल , युवा ब्रिगेडियर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी , पूर्व शक्ति विधायक और पूर्व विधायकों के द्वारा नगर में सभा लिया जा रहा है । उनके द्वारा 15 वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर वे मतदाताओं से पुनः वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं । इसी दरमियान भारतीय जनता पार्टी के युवा ब्रिगेडियर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के द्वारा प्रेस वार्ता लिया गया । पत्रकारो ने पूछा महोदय नगर पालिका में अध्यक्ष की तीन पारियां भाजपा खेल चुकी है जिसमें अजय गोपाल , चंपा ईश्वर देवाँगन और अमित अग्रवाल शहर में विकास नहीं दिख रहा है ?

भाजपा के युवा ब्रिगेडियर ओपी चौधरी ने कहा कि – पिछले 15 साल में भाजपा द्वारा किए गए कार्य जिसमें साराडीह बैंराज से जल आवर्धन योजना , गौरव पथ का निर्माण , नगर पंचायत से नगर पालिका बनाया गया । कॉलेज में स्नातक से स्ताकोत्तर किया गया । राशि 48 करोड़ सर्व समाज मंगल भवन निर्माण , इंडोर इस्टेडियम निर्माण , नवीन विश्राम गृह निर्माण , बस स्टैंड में रैन बसेरा , निर्माण राशि 1, 5 करोड़ , गुरूद्यासीदास पुष्प वाटिका में सामुदायिक भवन निर्माण राशि 15 लाख , गुरु घासीदास पुष्पवाटिका में सौदर्रीकरण 50 लाख , गुरू घासीदास सद्भावना मेला हेतु प्रतिवर्ष 10 लाख का बजट आबंटन किया गया । मरार धर्मशाला हेतु राशि 5 लाख , समस्त 23 ग्राम में करोड़ों के सड़क व अन्य निर्माण , मुड़ा तालाब का गहरीकरण, स्टेडियम निर्माण, खेलभाठा मैदान में ऑफिसर कॉलोनी का निर्माण , यादव भवन का निर्माण , काली मंदिर का सौदर्रीकरण , पट्टा वितरण, आवासिय क्षेत्र में एवं आने वाले समय में कमला नगर मैं वन विभाग के द्वारा जो नोटिस जारी की गई है उसे प्रशासनिक स्तर पर चर्चा कर कमला नगर निवासियों को पट्टा का वितरण करवाया जायेगा ।

ओपी चौधरी से पूछे गए सवाल कवर्धा हादसा या घटना ? चौधरी जी ने कहा कि – ना तो यह हादसा है और न ही घटना है , अपितु यह एक साजिश है । जिसके तहत हिंदू धर्म को समाप्त करने की कोशिश कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही है । वही हिंदुओं को धर्मांतरण करवाया जा रहा है ,जैसे – सुकमा और रायपुर में हो रहा है , लेकिन हिंदू धर्म और हिंदुत्व को बरकरार रखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर , बनारस में काशी विश्वनाथ एवं आने वाले समय में मथुरा में भी योगेश्वर श्रीकृष्ण को भव्य स्वरूप दिया जाएगा । वही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चारों धाम के लिए सड़क निर्माण की अनुमति हमारे मोदी सरकार को मिल चुकी है । अब गंगोत्री , यमुनोत्री , केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ की यात्रा हर मौसम में हर भारतीय कर सकते हैं । मैं आप सभी से वादा करता हूं कि – नगर पालिका में नगर सरकार बनते ही हम विष्णु महा यज्ञ मेला जो इस नगर का आन, बान और शान है उसे फिर से प्रारंभ करवाएंगे । समय की कमी के चलते ओपी चौधरी अपने नुक्कड़ सभा के लिए निकल पड़े ।

Related Articles