रायगढ़

विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में 350 प्रतिभागियों ने अलग-अलग विधाओं में दी प्रस्तुति.. विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत…


रायगढ़: विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर रोड में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रायगढ़ सागर सिंह राज एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी.के.धृतलहरे ने विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


यह आयोजन जनपद पंचायत रायगढ़, नगर पालिक निगम, स्कूूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में 15 से 40 एवं 40 से अधिक आयु वर्ग के 350 प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में सहभागिता निभाई। जिनमें लोकनृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), भरतनाट्य (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), फूड फेस्टिवल-छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता- छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद (तात्कालिक/समसामयिक विषय), क्वीज, निबंध, कबड्डी, खो-खो विधा को शामिल किया गया है। जिसके तहत  हारमोनियम वादन में अभय कुमार थवाईत विजेता रहे। इसी तरह शास्त्रीय गायन में कु. ख्याति कुमार, तबला वादन में-आलोक मिश्रा, बांसुरी वादन में विवेक देवांगन, गिटार वादन में-हरिशंकर देवांगन, गिटार वादन पाश्चात्य में वेदप्रकाश आदित्य, कत्थक में कु. स्नेजा परिमिता स्वाई, भरतनाट्यम में रिद्धी साहू, निबंध में-सुयश कुमार, चित्रकला में तोष कुमार साहू, क्वीज में- यश प्रधान, आदित्य एवं शिवा पाण्डेय, लोकगीत में- दिव्या महंत एवं साथी तथा दिलबोध एवं साथी, लोकनृत्य में-पितांबर साहू एवं साथी, कबड्डी महिला वर्ग में शा.उ.मा.वि. धनागर, कबड्डी पुरूष वर्ग में ग्राम पंचायत केनापाली, खो-खो महिला वर्ग में शा.उ.मा. वि.पतरापाली, खो-खो पुरूष वर्ग में शा.उ.मा.वि. पतरापाली, तबला वादन (40 वर्ष से अधिक) में- रूद्र कुमार वैष्णव, लोकनृत्य में (40 वर्ष से अधिक)-माधुरी त्रिपाठी, लोकगीत (40 वर्ष से अधिक) में-संजय जायसवाल एवं साथी विजेता रहे। आयोजन के समापन में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सी.के.धृतलहरे द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। विकासखण्ड स्तर के बाद जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Related Articles