वार्ड क्रमांक 1 मीडिया सर्वे,नही रहा सत्ता धारी पार्टी का वजूद न कांग्रेस न भाजपा…
सारंगढ़ : नगरपालिका चुनाव में सभी पार्टीयों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने पालिका चुनाव का प्रचार प्रसार जोरो से चालू कर दिया है वार्ड क्रमांक 01 में भजपा ,कांग्रेश व निर्दलीय उम्मीदवार टोटल 04 उम्मीदवार है वही वार्ड क्रमांक01 के लोगो का कहना है कि भाजपा,कांग्रेस दोनों की प्रत्याशी बाहरी है रही बात कांग्रेस की प्रत्याशी सरिता मल्होत्रा यहाँ की स्थानीय व्यक्ति नहीं है और न ही वार्ड 01में उनका नाम है, सरिता मल्होत्रा की वार्ड 02 में उसका नाम अंकित है और कुटेला मौहार भाठा को अपने वार्ड की प्रत्याशी का जीत चाहिए जो हमेशा उनके साथ खड़ा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि कुटेला मौहारभाठा को जब पूरा बस्ती को तोड़ा गया था और यहाँ रहने वाले घर से बेघर हो गए थे तब कांग्रेस की विधायक थी और भाजपा की सरकार उस समय कांग्रेस हाथ मे हाथ पकड़कर बैठे थे हमारे लिए कुछ नही कर पाएं।।
कांग्रेस की प्रत्याशी सरिता मल्होत्रा स्थानीय व्यक्ति नही होने के कारण हो रही है पीछे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरिता मल्होत्रा बरदुला की निवाशी है जो सारंगढ़ से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पालिका चुनाव के मैदान में आई है क्या ऐसे में उनके लिए चुनाव जीतना संभव होगा।
रही बात कांग्रेस की पालिका चुनाव में टिकट की तो सरिता मल्होत्रा को किसी मंत्री के दबाव से प्रत्याशी चुना गया है सारंगढ़ कांग्रेस कमेटी से टिकट की मांग नही किया गया था ऐसे में नाराज कांग्रेस कमेटी क्या सरिता मल्होत्रा के साथ है भी या नही,क्या ऐसे में जीत हासिल करना आसान होगा!
सरिता मल्होत्रा राजनीति का शिकार तो नही…?
आपको बता दे सरिता मल्होत्रा कांग्रेश की नेता है जो आने वाले विधानसभा चुनाव का टिकटार्थी है अगर पालिका चुनाव हार जाती है तो उनके राजनीतिक जीवन मे बड़ा बदलाव भी आ सकता है आपको बता दे कि वार्ड क्रमांक 01 में दिग्गज नेताओं के रहते हुए बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है कहीं न कहीं ये कांगेस के हार पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है ।