रायपुर में 100 से अधिक पदों पर 15 नवंबर को होगी भर्ती, 12 हजार सैलरी प्रतिमाह
रायपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा निजी क्षेत्र के नियोजक NTTF at Tata Motors Ltd. Gujrat के लिए 15 नवंबर सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फिटर, टर्नर, एलेक्टशन, इलेक्ट्रिकल, एम एम वी, आर ए सी, पेंटर जनरल, मैकेनिक मशीन टूल, मरीन फिटर, मेंटेनेस मैकेनिक, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मशीनिस्ट, जनरल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन में आई.टी.आई. उत्तीर्ण, 18 से 23 वर्ष के योग्य एवं इच्छुक आवेदकों की भर्ती NEEM Trainee के 100 से अधिक पदों पर On the Job Training Program के तहत् टाटा मोटर्स लिमिटेड, सानंद, अहमदाबाद में की जावेगी।
जॉब ट्रेनिंग की समयावधि में चयनित आवेदकों को 12 हजार 100 रूपये वेतन अन्य सुविधाओं सहित एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले आवेदकों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया जावेगा। अतः उक्त पद पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निधरित तिथि पर शैक्षणिक/तकनीकी शिक्षा तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी उपस्थिति देदें। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।