महासमुंद

मोहंदा में बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक किस्मत नंद ने बच्चों की मांग पर की घोषणा

सराईपाली विकास खंड के ग्राम मोहंदा के उच्चतर माध्यमिक शाला में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें विधायक व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण किस्मत लाल नंद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और विधायक नंद ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया ग्राम मोहंदा के स्कूल में आने जाने के लिए मार्ग नहीं होने के कारण बच्चों को शाला आने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है तथा बच्चों की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक नंद द्वारा स्कूल मार्ग के लिए घोषणा की गई जिस पर ग्राम वासियों और स्कूल प्रबंधन ने विधायक का आभार जताया इस बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पारेश्वर राय, भंवरपुर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिदार,युवा कांग्रेस नेता राजा अग्रवाल व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता ग्रामीण जन सरपंच, सचिव, तथा बी.आर. सी. भोजराज पटेल समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

Related Articles