मोबाइल पर दो एप डाउनलोड कराकर शातिर ने जिला पंचायत अधिकारी के खाते से उड़ाए 1लाख 15 हजार रुपए
जशपुर नगर: शातिर ठग ने जिला पंचायत के उपायुक्त को बीएसएनएल सिम का केवाईसी का झांसा देकर खाते से 1 लाख 15 हजार रूपए उड़ा लिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वें ने बताया कि जिला पंचायत में उपायुक्त विकास परियोजना के पद पर कार्यरत पीड़ित प्रमोद कुमार हारीत ने बताया कि 21 अक्टूबर को उनके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया। इस मैसेज में केवाईसी की प्रकिया ना किए जाने पर बीएसएनएल की मोबाइल सेवा सस्पेंड हो जाने की जानकारी देते हुए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा गया था। इस मैसेज को कंपनी का अधिकृत मैसेज मानकर जब उन्होनें संबंधित मोबाइल पर संपर्क किया तो,ट्रू कालर एप पर मोबाइल नंबर बीएसएनएल कार्यालय मध्यप्रदेश शो हुआ। काल रिसीव करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को बीएसएनएल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीड़ित को अपना एम्पलाई कोड भी बताया। इस पर उन्होनें विश्वास करते हुए केवाईसी की आनलाइन प्रक्रिया पूरी करने पर सहमत हो गए। शातिर ने आनलाइन प्रक्रिया पूरी कराने के नाम पर पीड़ित से मोबाइल में एनीडेस्क और आटोमैटिक फारवर्ड मैसेज नामक दो एप डाउनलोड करवा कर ठग ने पीड़ित से बीएसएनएल के खाते में 10 रूपए प्रोसेसिंग फीस भुगतान करने के लिए कहा। पीड़ित के मुताबिक उन्होनें इसके लिए प्रयास भी किया लेकिन आनलाइन भुगतान सफल नहीं हो पाया। इस बीच उनके मोबाइल में 1 लाख 5 हजार और 10160 रूपए कटने का 6 मैसेज आने पर ठगी का अहसास हुआ। शिकायत की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर,मामले की जांच शुरू कर दी है।