सारंगढ़

मुकेश साहू बने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ बिलासपुर संभाग के संयुक्त सचिव

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार बिलासपुर संभाग के साहू समाज युवा प्रकोष्ठ का विस्तार हो गया है जिसमे बिलासपुर संभाग अध्यक्ष त्रिशंकु साहू ने युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए सभी पदाधिकारियों की सूची जारी की है! सारंगढ़ अचल के युवा नेता मुकेश साहू को बिलासपुर संभाग प्रदेश संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है! गौर तलब हो कि मुकेश साहू प्रखर वक्त है और युवाओं में काफी पसंद किए जाने वाले नेताओं में से एक है! मुकेश साहू वर्तमान में रायगढ़ जिला साहू संघ के मीडिया प्रभारी है तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम ब्याप्त है! युवा नेता मुकेश साहू प्रखर वक्त और विषय का कटाक्ष करने पूर्ण कला के धनी माने जातें है बिषय का ज्ञान और कटाक्ष और हर काम को जिम्मेदारी से करने के कारण मुकेश साहू को सारंगढ कांग्रेस प्रवक्ता बनाया गया है जिसमे वे बखूबी से अपने जिम्मेदारी को निभातें हैं!

युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव बनने पर बधाई का लगा तांता मुकेश से सभी का हाथ जोड़ के किया अभिवादन-

बिलासपुर संभाग के युवा प्रकोष्ठ संयुक्त सचिव नियुक्त किये जाते ही सोसियल मीडिया के माध्यम से मुकेश साहू को लगातार बधाई मिल रहा है, वाट्सअप फेसबुक सभी जगह उनके प्रिय लोग बधाई दे रहे है बधाई को स्वीकार करते हुए मुकेश साहू ने सभी अपने प्रियनजो का सादर धन्यवाद करते हुए अपने जिम्मेदारी को हर हमेसा सक्रियता से निभाने के लिए मुकेश साहू ने प्रयासरत्त बताते हुए सभी सिषर्थ नेताओं को दिल से आभार जताया है एवम सभी नवनियक्त पधाधिकारों को बधाई देते हुए सभी मे समाज हित काम करने का बात कहा है!

Related Articles