मिर्ची की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद: महासमुंद पुलिस के हाथ गांजे की बड़ी खेप लगी है। यहां 2 आरोपियों के पास से 323 किलो गांजा जप्त किया गया है। फिलहाल, दोनों तस्करों से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पूरा मामला महासमुंद की बसना का है, जहां पुलिस ने बोलेरो वाहन से मिर्ची के नीचे छिपाकर 323 किलो गांजा का परिवहन कर रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 64 लाख रुपये आंकी गयी है। पकड़े गये दोनों आरोपी सतना एवं रीवा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी उड़ीसा के बौद्ध जिले से गांजा लेकर रीवा मध्यप्रदेश जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पलसापाली बैरियर से पकड़ा है। बसना पुलिस आरोपी के खिलाफ 20 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
आप को बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप आज आने वाली है। सूचना पर पुलिस पलसापाली बैरियर पर वाहन चेक कर रही थी कि तभी एक बोलेरो वाहन क्रं CG04LS 1877 उधर से गुजरी, जिसे पुलिस ने रोका और वाहन में हरी मिर्ची लदी हुई थी। पुलिस ने जब मिर्ची को हटाया तो नीचे 12 प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखा था, जिसका जब तौल कराया गया तो वजन 323 किलो निकला। उसके बाद पुलिस दोनों आरोपी शिवम तिवारी एवं प्रमोद तिवारी को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है ।