मिथलेश साहू भारी बहुमत के साथ विजय, प्रांत अध्यक्ष घोषित किया गया…
रायपुर में रविवार को कर्मचारी भवन सप्रे शाला रायपुर में छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 3 प्रत्याशियों दुर्ग जिले से लिखेश वर्मा, जांजगीर जिले से रजनीकांत राठौर तथा रायगढ़ जिले से मिथलेश साहू ने नामांकन भरा इसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुआ।
90%जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं जिला सचिवों ने मतदान किया।
निर्वाचन उपरांत प्रान्त अध्यक्ष मिथिलेश साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सभी जिलाध्यक्षों को एक जुट रहने और हमने हितों की रक्षा हेतु लड़ने की अपील की एवं कहा कि हर कृषि स्नातक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकरियों को विश्वास दिलाने को कहा कि यदि आपके हितों की अवहेलना होती है तो आपके हितों की रक्षा हेतु प्रांतीय कार्यकारणी सदैव उपस्थित होगी।
आज के इस निर्वाचन कार्यक्रम में सभी जिले के छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के के जिलाध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित हुए।