सरायपाली

बी.एस भाटिया स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में भिलाई बना विजेता

राजेश चौहान की रिपोर्ट

सरायपाली : बीएस भाटिया स्मृति अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता पर भिलाई के टीम विजेता रही तथा रायपुर की टीम उपविजेता रही. विजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश अग्रवाल, अध्यक्षता जिला पंचायत के सभापति निविना अमृत जगत तथा भाजपा नेत्री पुष्पलता चौहान, भाजपा जिला मंत्री संजय शर्मा, विपिन उपवेजा, कामता पटेल, धनेश नायक,धर्मेन्द्र चौधरी, शुशीला गंगाराम पटेल, देवेंद्र नायक, विजय पटेल,डोलचन्द्र पटेल,स्वर्ण सिंह आहूजा, अमृत लाल पटेल, अध्यक्ष स्कॉउट गॉइड संघ सरायपाली प्रदीप गुप्ता, डॉ तपन भोई, पवन यादव, ललित साहू एवं रणजीत सिंह आहूजा थानाप्रभारी सरायपाली आशीष वाशनिक एस डी ओ पी सरायपाली विकाश पाटले जी टंकेश्वर प्रसाद जायसवाल जी अध्यक्ष कलार समाज पवन यादव जी यादव महासभा अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत मायने नही रखती बल्कि खेल भावना मायने रखती है. सभी को खेल भावना से खेलना चाहिए. हम सबके जीवन में खेलों का बड़ा योगदान है. खेलों से हमें मानसिक और शारीरिक रूप से फायदा होता है.

खिलाड़ियों को सभापति नोविना जगत ने भी सम्बोधित किया तथा अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
हरदीप सिंह रैना जी सभापति नगरपालिका सरायपाली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवम शूभकामनाएँ प्रेषित करते हुवे कहा कि खेल जीवन का विशिष्ट पार्ट है

विपिन उपोवेजा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे कहा की स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए खेल जरूरी है

वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान : वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी आर एस साहू जी ध्रुव मालिक जी समसुद्दीन खान जी इजराइल खान सत्यप्रकाश सतपथी जी कैलाश अग्रवाल जी मंगला यादव जी पप्पू सतपथी जी शेखर पाढ़िग्राही जी सुनील ठाकुर जी फिरूलाल साहू जी मनीषा कुर्रे मैडम जी का साल और श्रीफल से सम्मान किया गया

इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर हरदीपसिंह रैना सभापति नगर पालिका श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चौहान सेना , रूबी सिंह ठाकुरअध्यक्ष वृद्ध जन सेवा समिति ने शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में उदय लाल चौहान अशोक सागर ओमप्रकाश चौहान हेमंत चौहान रूपलाल नँद घुराव चौहान यशवंत गणेश दुष्यंत साहू सत्यप्रकाश सतपथी सुजल महापात्र फेमिदा तबसूम नरेश साहू निर्मल भोई हेमचंद हंस शशिकांत चौहान जी का विशेष योगदान रहा.

चौहान सेना और वृद्धजन सेवा समिति के बीच हुआ मुकाबला : प्रतियोगिता के समापन के दिन आयोजक समिति छग चौहान सेना और वृद्धजन सेवा समिति के बीच सो मैच खेला गया जिसमें चौहान सेना विजयी रही.