बरमकेला के सांस्कृतिक भवन में स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने किया बैठक आयोजित, बैठक में बनाई रणनीति
बरमकेला: स्कूल सफाई कर्मचारी संघ बरमकेला के ब्लॉक अध्यक्ष ध्रुव कुमार यादव के नेतृत्व में आज सांस्कृतिक भवन बरमकेला में बैठक आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ताराचंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटीबरमकेला, डॉ. गोपाल प्रसाद बाघे जिला प्रवक्ता, पुष्पराज सिंह बरिहा महिला बाल विकास सभापति, बीसीकेशन चौहान अजा. ब्लॉक अध्यक्ष, सुभाष चौहान उपभोक्ता कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष, संकीर्तन नंद,एवं समस्त मुख्य अतिथि के उपस्थिति में बैठक आहूत किया गया, महात्मागांधी एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रीफल तोड़कर प्रारम्भ किया गया । जिसके मंच संचालन सुभाष चौहान के द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथियों एवं पत्रकारों को टॉवेल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया । तथा स्कूल सफाई कर्मचारीयो ने अपना माँग एवं ब्यक्तब्य बारी बारी से परोसा, स्कूल सफाई कर्मचारीयो ने बताया कि विगत 2011 से सरकारी स्कूलों में कलेक्टर के आदेश पर प्रधान पाठक द्वारा स्कूल सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति किया गया है । तब से आज तक लगभग 10 साल हो गया है साले कार्य की साफ सफाई करते आ रहे हैं और अभी वर्तमान में 23 सौ रुपए महीना मानदेय मिल रहा है । स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व टीएस बाबा 2018 में घोषणा किए थे की अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अंशकालीन से पुर्णकालिन कर नियमितीकरण किया जाएगा, परंतु ढाई साल बीत जाने के बाद भी मांग पूर्ण नही की जाने को लेकर आज स्कूल सफाई कर्मचारियों ने जमकर भड़ास निकालते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को अवगत कराया है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आस्वासन दिया कि कोरोना काल के कारण ढाई साल गुजर गया, अब जन घोषणा पत्र के लगभग लगभग बहुत सारे वायदे पूरे हो चुके हैं, आपकी बात भी उच्च स्तर तक पहुचाया जाएगा तथा इनकी मांगो को जायज बताते हुए हमेशा साथ देने की बात कही है । स्कूल सफाई कर्मचारी संघ बरमकेला ने कहा कि इन मांगों पर राज्य सरकार खरा नही उतरता है तो आगे स्कूल सफाई कर्मचारी संघ उग्र आंदोलन करने में बाध्य हो जाएंगे इस तरह का रणनीति बनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्ञापन के रूप मेअवगत कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि जन घोषणा पत्र को याद दिलाने हेतु 02 अक्टूबर को टीएस सिंह देव जी के निवास स्थल को घेराव किया गया था । लिखित रूप से सचिवालय के द्वारा आश्वासन मिलने पर घेराव को तोड़ा गया, आश्वासन में 15 दिवस के अंदर 5 सदस्यों का टीम गठित कर चर्चा किया जावेगा पर 15 दिन से 30 दिन गुजर जाने के बाद स्कूल सफाई कर्मचारियों का सब्र का बांध टूटते नजर आने पर इन्होने रणनीति बनाते हुए राज्य सरकार को चुनौती दिया है कि अगर 15 दिवस के अंदर उक्त विषय को संज्ञान में नही लेते हैं या मांगे पूरी नही की जाती है तो उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगा । इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष विनोद अजगल्ले, ध्रुव कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष, नित्यानंद परेट उपाध्यक्ष, पालेश्वर नंद सचिव,घनश्याम नायक कोषाध्यक्ष विजय राणा मीडिया प्रभारी , ब्लॉक संगठन मंत्री पिताम्बर चौहान, संगठन मंत्री पितांबर चौहान, मीडिया प्रभारी विजय राणा, ब्लॉक प्रवक्ता शेरसिंह, ब्लॉक संचालक कैलाश सेठ एवं समस्त सदस्य गण एवं समस्त स्कूल सफ़ाई कर्मचारी संघ बरमकेला उपस्तिथ थे ।