कोसीर

बकरी चोर गीता गिरफ्तार कोसीर पुलिस ने रिमांड पर भेजा जेल…


कोसीर: कोसीर मुख्यालय के ग्राम परसदा बड़े निवासी प्राथी लक्ष्मी नारायण पटेल पिता पीला दाऊ पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परसदा बड़े के मवेशी बकरी अपने कोठा में रखे थे जिसे कलमी गांव के गीता ने रात के अंधेरे में चोरी कर ली थी जिसकी शिकायत कोसीर थाने में किया गया शिकायत के आधार पर कोसीर पुलिस ने सज्ञान ली और बकरी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया ।शिकायत कर्ता के आधार पर एक जोड़ी बकरी जिसके कीमत लगभग सात हजार रुपए बताई गई जिसे आरोपी गीता राम साहू पिता समारू साहू निवासी ग्राम कलमी थाना कोसीर के द्वारा कल 07 जनवरी को लगभग 10 बजे कोठा में घेराव किये गये बांस को तोड़कर रात्रि में प्रवेश कर चोरी करके भाग रहा था जिसे दौड़ा कर पकड़े और 112 के सुपुर्द किया गया जिसे प्राथी के रिपोर्ट पर कोसीर थाने में अपराध क्रमांक 05/22 धारा 457,580 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना हेतु कोसीर पुलिस प्रधान आरक्षक आरती दास महंत को दिया गया जिसमें विवेचना के दौरान चोरी किए गए बकरी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।प्रधान आरक्षक आरती दास महंत द्वारा 24 घंटे के अंदर चालान तैयार किया गया जिसमें आरक्षक जीतराम लहरें ,राम गोपाल यादव, दिलेश्वर नेताम ,आनन्द निराला की सराहनीय भूमिका रही । प्राथी ने कोसीर पुलिस की सराहना की है ।

Related Articles