
फिल्मी स्टाइल में “खत” में बंदूक की गोली रखकर मांगते थे फिरौती , 72 घण्टे में हुआ खुलासा…
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के पिथौरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खत के जरिएकिडनैपिंग और फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गरिफ्तार किया है। बसना पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस पूरे मामले का खुलासा किया है।
आपको बता दें कि बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी में एक किडनैपिंग, व फिरौती मांगने के सबंध मे स्कूल टीचर ने एक खत देकर अपराध दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि खत में स्कूल शिक्षक का एक बेटा व बेटी को जान से मारने के संबंध में खत लिखा गया था। लेटर देकर पांच लाख रुपए नजदीक के पेट्रोल पंप के बाथरूम में 20 मीनट के भीतर छोडने की बात लिखी हुई थी, साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की बात लेटर मे लिखी गई थी।
आपको बता दें शिक्षक के लड़का व लड़की रायपुर भिलाई में पढ़ रहे हैं। पकड़े गये दो युवक वर्तमान में रायपुर के रहने वाले हैं और दोनों का पैत्रिक गांव बसना वसरायपाली है। आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वेब सीरिज देखकर हाई-प्रोफाइल लाइफ स्टाईल जीने की चाहत ने उन्हें आरोपी बना दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पासे से तीन नग मोबाइल, व घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर दोनों को जेल भेज दिया है।