पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने पर सीएम बघेल का बड़ा बयान….
रायपुर: केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की गई है. इसके बाद लोगों को पहले से सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलने लगा है, लेकिन एक्साइज ड्यूटी घटाने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
सीएम बघेल ने कहा कि यूपीए की सरकार के समय पेट्रोल पर 9 रुपये एक्साइज ड्यूटी लग रही थी, जिसे एनडीए की सरकार ने 30 रुपये बढ़ाया और अब 5 रुपये कम करके वाहवाही लूट रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार की तरह एक्साइज ड्यूटी 30 रुपये से घटाकर 9 रुपये करके केन्द्र सरकार दिखाए
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष पर करारा हमला बोला. सीएम बघेल ने कहा कि एक उपचुनाव हारने से इनकी अक्ल ठिकाने आ गई है. जनता ने इन्हें सबक सिखाया है और अब 5 राज्यों में उपचुनाव है. जनता को अपनी ताकत का अहसास होना चाहिए. पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के समय जो टैक्स तय किए गये थे, हमारी सरकार ने उसमें ना एक रुपये बढ़ाये और ना एक रुपये कम किए हैं. बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल में वेट घटाने को लेकर कहा कि ऐसे राज्य नोटिफिकेशन दिखा दें. उन्होंने कहा कि दिवाली की छुट्टी थी. तब ऐसे में नोटिफिकेशन कब जारी हो गया और बगैर नोटिफिकेशन कैसे कटौती हो सकती है.