पेट्रोल -डीजल पर वैट कम करने की मांग, राज्य सरकार के खिलाप भाजपा ने किया सड़क जाम
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता में कहा था कि राज्य सरकार हर नाकामी का ठिकरा केंद्र सरकार पर थोप रही है। साय ने 20 नवंबर को चक्का जाम की चेतावनी दी थी। इसी को लेकर भाजपाई सड़क जाम कर विरोध जता रहे हैं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करके 10 रुपया कम किया है लेकिन राज्य सरकार वैट कम करने में कोताही कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कहा जब पेट्रोल -डीजल का दाम अधिक था तो राज्य सरकार केंद्र सरकार को महंगाई पर कोसती थी। अब केंद्र ने 10 रुपये कम किया है तो राज्य सरकार अब पीछे हट रही है। वहीं राज्य में कही विकास कार्य नहीं हो रहा है। गरीबों के हिस्से का केंद्र से मिलने वाले चावल में घपला किया गया। अपडेट…