सारंगढ़। पीजीडीसीए के छात्र छात्राओं को शाहिद नन्द कुमार पटेल यूनिवर्सिटी द्वारा सिस्टम एनालिसिस & डिजाइन (SAD) मे फ़ैल कर दिया गया लगातर ऐसी घटना सामने आ रही जिसको लेके एनएसयुआई ने मोर्चा खोल दिया NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कुलपति के नाम का ज्ञापन दिया और साथ ही कहा महाविद्यालय मे पढ़ने वाले जितने भी छात्र छात्राओं के साथ एनएसयुआई मजबूती के साथ खड़ी है हर लड़ाई लड़ के जीतेंगे ऐसी लापरवाही ऐसा कृत्य बहुत निंदनीय है देश के पेपर लीक की घटना थमने का नाम नहीं ले रही यही छत्तीसगढ़ मे बीजेपी की सरकार आते ही छात्रों के साथ अनन्य करना चालू कर दिया सारंगढ़ महाविद्यालय मे पीजीडीसीए के 26 छात्र छात्राओं मे 21 छात्र को एक ही सब्जेक्ट सिस्टम एनालिसिस & डिजाइन (SAD) फ़ैल कर दिया गया और ऐसा अंक मिला जो कल्पना से परे है को भविष्य के साथ ये सरकार खेल रही है इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन तत्काल उन सभी बच्चो पुनमूल्यांकन एवं छात्रों के समक्ष उत्तर पुस्तिका जाँच किया जाये और ऐसी गलती भविष्य मे ना हो इस पर काम करे उक्त ज्ञापन देते समय पीजीडीसीए के छात्र के साथ NSUI उपाध्यक्ष विकास मालाकार जी साहिल देवांगन जी उपस्थित रहे
Check Also
Close
-
डोंगरीपाली में चौहान समाज की बैठक संम्पन्न हुईJune 3, 2022