
पत्थलगांव में फिटनेस कैंप शुरू होने से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत – सांसद गोमती साय
पत्थलगांव: फिटनेस कैंप नहीं होने से वाहन मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने सांसद गोमती साय से पत्थलगांव में फिटनेस कैंप लगाकर वाहनों की फिटनेस की जांच की प्रक्रिया पूरी कराने की गुहार लगाई है।
जिस पर पहल करते हुए गोमती साय ने राज्य के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर पत्थलगांव में पूर्व की भांति वाहनों के फिटनेस कैम्प शुरू की मांग की है ताकि उन्हें गाड़ियों की फिटनेस की जांच के लिए 110 किमी की लंबी दूरी तय न करनी पड़े।
उल्लेखनीय है कि भारी वाहनों के संचालकों को उनके वाहनों की फिटनेस की समय.समय पर जांच करानी आवश्यक होती है। इसमें वाहन की स्थिति के अनुरूप उसके संचालन और भारवहन की क्षमता की जांच की जाती है। इसके आधार पर ही वाहनों के संचालन की अनुमति विभाग से दी जाती है। बताया जाता है कि पत्थलगांव और जिला मुख्यालय के बीच की करीब 110 किमी की दूरी को देखते हुए पत्थलगांव में ही वाहनों के फिटनेस की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया जाता रहा है। परंतु कुछ समय से इसका आयोजन नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से वाहन मालिकों को फिटनेस की जांच के लिए जिला मुख्यालय जशपुर जाना पड़ रहा है। जिसमें उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन मालिकों ने बताया कि पिछले लगभग 6 महीने से वे सभी वाहनों के फिटनेस की जांच के लिए परेशान हैं। उनका कहना है कि 110 किमी दूर ले जाकर गाड़ियों का फिटनेस करवाने में 8 से 10 हजार रू लग जाते है और कभी कभी तो सर्वर नहीं चल पाने की स्थिति में जाने के बावजूद भी काम नही हो पाता है और उन्हें वाहनों को बिना जांच के ही वापस लाने को मजबूर होना पड़ता है। बड़े कंट्रक्शन वाली गाड़ियां जैसे ग्रेडरएजेसीबीएट्रैक्टर को 110 किलोमीटर चलाकर ले जाना भी संभव नही है और इसमें वाहन मालिकों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। दूसरी ओर पत्थलगांव में फिटनेस कैंप लगाने से शहर के साथ ही आसपास के इलाकों के लोग भी इसका लाभ ले सकते हैं वहीं इससे डीजल और पेट्रोल जैसे कीमती संसाधनों के अनावश्यक अपव्यय से भी बचा जा सकता है। वाहन मालिकों ने अपनी समस्या से गोमती साय को अवगत कराया था। जिस पर सांसद ने परिवहन मंत्री मो अकबर को पत्र लिखकर वाहन संचालकों की समस्याओं से अवगत कराया है। अपने पत्र में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा है कि जशपुर जिले के विकासखंड पत्थलगांव में वाहनों की संख्या काफी अधिक है। पिछले कई वर्षों से आरटीओ विभाग द्वारा पत्थलगांव में कैंप लगाकर वाहनों के फिटनेस की जांच की जाती थी। लेकिन वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा कैंप नहीं लगाने से क्षेत्र के वाहन मालिकों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उन्हें अपनी वाहन का फिटनेस कराने हेतु 110 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जशपुर जाना पड़ता है बहुत से वाहन मालिक इतना खर्च कर अपना वाहन ले जाने में भी असमर्थ हैं। उन्होंने मंत्री मो अकबर से मांग की है कि जल्द से जल्द पत्थलगांव में फिर से आरटीओ विभाग द्वारा फिटनेस कैंप लगाया जाए जिससे वाहन मालिकों को राहत मिल सके और उन्हें अपनी गाड़ियों के फिटनेस हेतु 110 किमी की दूरी तय कर कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस पहल के लिए क्षेत्र के वाहन मालिकों ने सांसद गोमती साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द पत्थलगांव में फिटनेस कैम्प शुरू होगा जिससे उन्हें राहत मिल सकेगी।