नामांकन व परीक्षा फॉर्म की समस्या लेकर यूनिवर्सिटी पहुँचे परीक्षार्थी, छात्र हित पैनल ने कुलसचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
वेबसाइट और नामंकन की समस्या जटिल,छात्रों को दी जाए राहत- छात्र हित पैनल
अभी तक पढ़ रहे थे अटल बिहारी में अब SNPV, अनिवार्यता नामांकन को संभाले कुलसचिव महोदय- छात्र हित पैनल
रायगढ़: आज दोपहर दो बजे के समीप पी डी कॉलेज से पहुँचे निर्दलीय छात्र संगठन छात्र हित पैनल,रायगढ़ के कार्यकर्ताओं ने शहीद नंदकुमार विश्विद्यालय रायगढ़ के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें पहुँचे छात्रों ने विश्विद्यालय के समक्ष प्रस्तुत आवेदन में यह बात कही है, कि अब तक जो विद्यार्थी अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय के अंतर्गत आते है। वह अब रायगढ़ यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन 13 दिसंबर के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरेंगे। साथ ही प्रथम बार सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए नामांकन फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया है।
जिस पर पहुँचे हुए कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जो पूर्व में अटल बिहारी विश्विद्यालय के अधीन अध्ययनरत थे। उनको इस नामांकन वाली कम्पल्सरी प्रक्रिया से छूट प्रदान की जाए। क्योंकि नए तरीके से नामांकन किये जाने पर समय के साथ तकरीबन नामांकन फीस 400 रुपये तक व्यर्थ ही छात्रों के द्वारा देय होगी।
जिसमे प्रभारी कुलसचिव ने छात्रों को स्पस्टता देते हुए बताया कि थोड़ी समस्या है। विगत वर्ष आप लोगो ने भले ही अटल बिहारी से परीक्षा दी हो,लेकिन उसमे आवंटित नामांकन क्रमांक रायगढ़ यूनिवर्सिटी का होगा। जो snpv नामक सीरीज से आपको दिखाई देगा। और फिर भी वेबसाईट में फॉर्म भरने की समस्या आती है।तो हम इसे सुधारने और पूरा सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
साथ ही पैनल से पहुँचे हुए कुछ छात्रों ने एक आध मामले कुलसचिव से साझा किए जिसमें पुराने-नए नामांकन संख्या को लेकर समस्या दिखी। जिसे जल्द ही सुधारने की बात कुलसचिव के द्वारा कही गई है। साथ ही बड़ी ही सहजता से कुलसचिव ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए हर समस्या के निराकरण की बात भी कही है।