नहाने के बाद तौलिया देने में हो गई जरा सी देरी, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
भोपाल(म.प्र.) के बालाघाट जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 50 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि नहाने के बाद पत्नी ने उसे तुरंत तौलिया नहीं दी।
पुलिस ने बताया कि घटना किरनापुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव की है। शनिवार को पति द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद पति पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान राजकुमार बहे के रूप में हुई है। वह फॉरेस्ट विभाग में संविदा पर नौकरी करता था। बताया कि घटना वाले दिन राजकुमार ने नहाने के बाद अपनी पत्नी पुष्पा बाई से तौलिया मांगी। पुष्पा किसी और काम में व्यस्त थी, इसलिए उसने थोड़ा इंतजार करने को कहा। इतने में ही पति आपे से बाहर को गया और उसने फावड़े से पत्नी के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी 23 साल की बेटी पर भी हमला किया, जो अपनी मां को बचाने का प्रयास कर रही थी।