सुकमा
नक्सलियों ने अपहरण किए ग्रामीणों को छोड़ा, सभी सुरक्षित घर पहुंचे
सुकमा: नक्सलियों ने बीते दिनों पांच ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद सोमवार को नक्सलियों ने सभी ग्रामीणों को रिहा कर दिया।
बता दें कि सर्व आदिवासी समाज की अपील और पुलिस की पहल से ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया। सोमवार सुबह सात बजे अगवा किए गए सभी ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ दिया। सभी ग्रामीण सुरक्षित घर पहुंच गए। नक्सलियों ने इन ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में अगवा किया था। इस पुलिस ने भी कहा था कि इन ग्रामीणों का पुलिस से कोई संबंध नहीं है। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने भी नक्सलियों से ग्रामीणों को छोड़ देने की अपील की थी।