छत्तीसगढ़

टीम एकता के द्वारा बांटे गए कम्बल एवं स्वेटर…

5 दिसंबर रविवार को टीम एकता के द्वारा जरुरतमंदो को वस्त्रदान किया गया यह वितरण की दूसरी कड़ी थी जिसमे दानदाताओं से कम्बल प्राप्त करके उसे इस ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों तक पहुचाया गया जिसमें नन्हे बच्चों को स्वेटर बुजुर्गों महिलाओं को कम्बल प्रदान किया बात चीत के दौरान टीम एकता के अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने बताया कि यह अभियान नवम्बर दिसंबर जनवरी 3 माह तक चलाया जाएगा इस अभियान से मात्र 1 माह में ही 200 लोग लाभान्वित हुए है और यह अभियान झुग्गियों में रहने वाले लोगो के लिए मददगार साबित हुआ है जिसे आगामी माह में और अधिक लोगो तक यह मदद पहुचे प्रयास जारी रहेगा साथ ही इस अभियान में सहयोगियों का भी हृदय से आभार प्रकट किया गया आज के इस वस्त्रदान कार्यक्रम में विशेष रूप से भूपेंद्र सिंह देव जी देवेंद्र सिंह देव जी, सुजीत पांडेय जी, बजरंग साहू जी ,नमिता रथ होता ,सुनील देवांगन, लुकेश देवांगन, मुकेश देवांगन,शशि मेहर, शीतल चौहान, तुषार बरेठ,देवानंद देवांगन उपस्थित रहे।

Related Articles