जिला संघर्ष समिति के नाम पर बरमकेला भाजपा नेताओं की आई चेहरा सामने – गोपाल बाघे
बरमकेला: सारंगढ – बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद बरमकेला ब्लाक में जिला निर्माण को लेकर घमासान चल रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने कहा कि बरमकेला ब्लाक के भाजपा नेता जिला संघर्ष समिति के नाम पर राजनीतिक चमकाने में लगे हुए हैं । भाजपा नेता जनता के हित कभी नही चाहते है।बरमकेला जिला संघर्ष समिति का निर्माण किया गया तब समिति के सदस्य में सभी क्षेत्र व सभी वर्ग के लोगो को शामिल करना था न कि केवल भाजपाई समिति की संचालन करेगें यह सारंगढ जिला का विरोध जिला संघर्ष समिति की नही बल्कि भाजपा पार्टी के नेता विरोध कर रहे हैं।प्रवक्ता बाघे ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की असली चेहरा जनता के सामने तब आई सारंगढ जिला के विरोध में बरमकेला में धरना प्रदर्शन करने के लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री,किसान भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, बरमकेला मण्डल, लेन्द्रा मंडल के अध्यक्ष भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा के जनपद सदस्य ने 24 दिसम्बर को बरमकेला थाना पहुंच कर 26 दिसंबर से धरना प्रदर्शन करने की सूचना व सुरक्षा व्यवस्था के लिए ज्ञापन सौपे उस समय समिति के और सदस्य कहा गए सिर्फ भाजपा नेताओं संघर्ष समिति के नाम पर राजनीतिक कर बिलाईगढ़ में जिला का सभी विभागों चला जायेगा कह कर लोगो को गुमराह कर रहें हैं।