छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री अरुण सिंह सिसोदिया पर शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर…
राजनांदगांव: जिले को लेकर भरोसा जताया है प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिला प्रभारियों की लिस्ट रविवार देर शाम जारी की। जिसमें राजनांदगांव जिला शहर काँग्रेस के प्रभार को यथावत रखते हुए राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेस की भी जिम्मेदारी अरुण सिंह सिसोदिया को दी गई है। राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष का विधानसभा क्षेत्र भी है जो कि काफी कठिन सीट मानी जाती परंतु अरुण सिसोदिया ने पिछले 1 साल में जिस तरह से राजनांदगांव के कांग्रेस संगठन को खड़े करने में गुटबाजी खत्म करके क्षेत्रीय नेताओं में आपसी सामंजस्य स्थापित करने में सफलता हासिल की साथ ही सरकार की योजनाओं व लाभ को राजनांदगांव के जनमानस तक पहुचाने के लिए संगठन को एक किया प्रभारी ने लगतार बूथ स्तर पर बैठक कर वार्ड स्तर व बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं जानकारी दी!
पार्टी की नीतियों व विचारधारा से आमजनमानस को जोड़ने के लिए संगठन को प्रेरित किया और बूथ व वार्ड स्तर पर एक मजबूत संगठन खड़े करने में सफलता हासिल की इन्ही उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव पी एल पुनिया व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अरुण सिंह सिसोदिया पर पुनः भरोसा जताते हुए 5 विधानसभा अर्थात राजनांदगांव ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
अरुण सिंह सिसोदिया कांग्रेस पार्टी के काफी जुझारू नेता माने जाते है भिलाई जैसे उद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के अधिकार की लड़ाई जन आंदोलन सामाजिक न्याय जनहित के अनेको कार्य के लिए जाने जाते है साफ छवि व ईमानदार नेताओं की श्रेणी में आते है भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में इनका जनसंपर्क कार्यालय भी है जहां पर सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुचने व जनसेवा के कार्य प्राथमिकता से करते है|