रायपुर

छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों को मिलेगा सप्ताहिक अवकाश, जानिए क्या बोले सीएम भूपेश बघेल…

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली. सीएम हाउस में हुई इस समीक्षा बैठक में सीएम ने कई अहम निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
इनमें प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का फैसला भी शामिल है. सीएम ने चिटफंड के फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि साल 2019 में सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी देने की बात कही थी. तत्कालीन डीजीपी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया था. साप्ताहिक अवकाश कॉन्सटेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को दिया जाएगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को हर तीन महीने बाद 8 दिन की छुट्टी की सुविधा भी दी जाएगी. हालांकि सुरक्षा कारणों से यह साप्ताहिक छुट्टी कैंसिल भी की जा सकेगी.

सीएम की इस समीक्षा बैठक में गृहमंत्री, डीजीपी समेत पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई करने के लिए भारत सरकार (एनसीबी) को पत्र लिखें. बता दें कि बीते दिनों जशपुर जिले के पत्थलगांव में गांजा तस्करी कर रही कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे.

सीएम ने बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में दंतेवाड़ा में पुलिस कॉन्स्टेबल्स की भर्ती की जाएगी. सीएम बघेल ने हुक्का बार पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात अधिकारियों से कही और कहा कि हुक्का बार दोबारा चालू ना होने पाएं. महिला सुरक्षा एप को जल्द जारी करने का निर्देश भी सीएम ने दिया.

राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली डीजीपी स्कॉलरशिप को शहीद विनोद चौबे के नाम पर करने का भी सीएम ने निर्देश दिया. साथ ही शहरों में पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ाने को भी कहा, जिससे शाम के वक्त शहरों में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति दिखनी चाहिए.

Related Articles