छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल डीजीपी डीएम अवस्थी हटाए गए, अशोक जुनेजा नए पुलिस प्रमुख होंगे, पुलिसिंग से सीएम थे नाराज
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजीपी डीएम अवस्थी को हटा दिया है। उनकी जगह आईपीएस अशोक जुनेजा को नया डीजी बनाया गया है। जुनेजा 89 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
राज्य सरकार ने डीजीपी डीएम अवस्थी को हटा दिया है।
उनकी जगह पर 89 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा को नया डीजी बनाया गया है। पता चला है, मुख्यमंत्री की पुलिसिंग से नाराजगी के बाद पुलिस प्रमुख को बदला गया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस की समीक्षा बैठक में पुलिस की कार्यप्रणाली पर बेहद खफा हुए थे। इसके बाद डीजीपी को बदले जाने की अटकलें शुरू हो गई थी।
पढ़िये आदेश-