छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 लाख का इनामी नक्शल कमांडर ढेर

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी गिरजा शंकर जयसवाल के नेतृत्व में 10 लाख के इनामी नक्सली कंपनी नंबर 6 का कमांडर साकेत नुरेटी उर्फ भास्कर को मार गिराया है।
साकेत नूरेटी 30 से अधिक नक्सली अपराधों में नामजद आरोपी है रहा है। इसके अलावा अधिकतर अपराधियों का मुख्य लीडर और मास्टरमाइंड भी रह चुका है।

पुलिस की गोपनीय जानकारी के आधार पर नारायणपुर एसपी के द्वारा रणनीति तैयार कर सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे छोटे डोंगर से डीआरजी नारायणपुर की 2 टीम ग्राम बहाकेर के जंगल में रवाना हुईं। पुलिस पार्टी जब पहुंची तो साकेत नुरे के लीडरशिप में कंपनी नंबर 6 के लगभग 35 – 40 हथियार से लेस वर्दीधारी नक्सलियों ने उनको मारने के लिए एंबुश बनाकर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी, साथ में हैवी हथियार जैसे एची बम, रॉकेट लॉन्चर , एके-47 , इंसास राइफल से हमला करना शुरू कर दिया।

डीआरजी के पुलिस जवानों की सूझबूझ से फौरन पोजीशन ली गयी और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग इतनी जबरदस्त घातक थी कि गोलीयां कहां से चल रही हैं पता ही नहीं चल रहा था। एक घंटा तक दोनों ओर से फायरिंग चली, जिसके बाद नक्सली जंगल की आढ़ लेकर भाग गए। घने जंगल में फायरिंग शांत होने के बाद पुलिस के जवानों ने आसपास सर्चिंग शुरू कर दी जिसमें एक नक्सली का मृत मिला। शव की पहचान कंपनी कमांडर साकेत नुरेटी के रूप में हुई जिसके पास से एक एके-47 बरामद हुई।

40 वर्षीय साकेत नुरेटी, बूढ़ा कुर्से आमाबेड़ा जिला कांकेर का निवासी है। वह सिवेपिसी (कंपनी पार्टी कमेटी) कंपनी नंबर 6 का कंपनी कमांडर है। साकेत नुरेटी एके-47 राइफल यूपीसीएल और मेन पैक सेट रखता था। इनके अधीन कंपनी नंबर चाय के करीबन 45 से 50 वर्दीधारी नक्सली शामिल हैं। इनका मुख्य कार्यक्षेत्र छोटेडोंगर, धनोरा, बेनूर, फरसगांव, धौड़ाई , बारसूर, कूदूर, मर्दापाल, बयानार, झारा, बड़े डूंगर , केशकाल का संपूर्ण क्षेत्र के साथ माडीन नदी के किनारे से होकर बारसूर तक का क्षेत्र है। राज्य सरकार के आदेश के तहत इस पर पद दायित्व के आधार पर 10 लाख रुपए का इनामी था।

Related Articles