कोरोना रोकथाम के लिए मॉस्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन सीएमएचओ डॉ.केशरी ने किया जिलेवासियों से अपील
रायगढ़: वर्तमान में जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, कोरोना के केस के बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने समस्त जिलेवासियों से आग्रह किया है कि सभी नियमित मास्क लगायें व सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अभी शादियों का सीजन है, इसलिये घरेलू कार्यक्रमों में भीड़ ज्यादा न बढ़ायें। घर में बने ताजा और गर्म खाद्य पदार्थो का सेवन करें, ठंडे एवं बांसी खाने से बचें।
कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ रहने के लिये नियमित व्यायाम एवं योगा करें। यदि अभी भी कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन न लगाया हो तो तुरंत वैक्सीन लगवा लें और स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखें। कोई भी व्यक्ति अपने रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर घबरायें नहीं, धैंर्य से काम लें तथा क्वारेंटाइन में रहते हुए नियमित दवाईंयो का सेवन करें और कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाएं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियों जिला प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। अतएव बिना मास्क के घर से न निकले।