रायगढ़

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों का किया स्वागत

कैबिनेट ने खोले युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर

रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया। रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जनहित के लिए समर्पित सरकार है, सर्वहारा वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है। राज्य कैबिनेट ने चिकित्सा महाविद्यालय दंत चिकित्सा महाविद्यालय नर्सिंग महाविद्यालय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापक की सीधी भर्ती के द्वार खोले है। जिसे राज्य के इस क्षेत्र के संबंधित युवाओं को शासकीय नौकरी में अवसर मिलेगा। शिक्षाकर्मी संवर्ग में पदोन्नति के लिए 5 साल के अनुभव को शिथिल करते हुए 3 साल करने से तीन साल के अनुभवियों को भी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला शिक्षक तथा व्याख्याता में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। सहकारी समितियों को धान उपार्जन से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करेगी। एकमुश्त क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करेगी, इसे सहकारी समितियों को होने वाले नुकसान की भरपाई होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की कैबिनेट ने राज्य के हित में कई फैसले किए हैं जिसका सीधा-सीधा लाभ राज्य के जनता को मिलेगा।

Related Articles