लैलूंगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कमतरा के युवओ का सपना साकार होने दिखाई दे रहा है ,यह गांव के युवा वर्ग के लोग महाशिव रात्रि के पर्व में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करते है ! क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में यहाँ पर सर्वप्रथम गांव की देवी देवता का पूजा पाठ गांव बैगा द्वारा नारियल ,अगरबत्ती से किया जाता है और गांव बैगा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता के समिति एवं खिलाड़ीयो को आशीर्वाद दिया करते !आप सभी को ज्ञात होगा यहाँ का क्रिकेट मैदान चारो तरफ पहाड़ो से घिरा हुआ है !यह पर मैच देखने वालो को चारो तरफ हरियाली नजर आती ! दर्शक गण को साप स्वच्छ हवा भी मिलता है , इस मैदान में क्रिकेट खिलाडी दूर दूर गांव से अपना अपना खेल भावना दिखाने आते है !इस वर्ष 9फरवरी से शुरू किया जा रहा !और 17फरवरी को फाईनल होगा !,आज की क्रिकेट उद्घाघटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छेत्रीय बी डी सी अशोक राठिया जी उपस्थित रहे !इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत कमतरा से सरपंच कुलदीप राठिया ,उप सरपंच पंच मोती बैगा ,ललित राठिया बटुरा कछार सचिव ,ग्राम बैगा श्री जंसी राठिया उपस्थित रहे !साथ में विशेष सहयोगी भुवन राठिया ,सत्यनारायण राठिया ,जीवन लाल भगत ,हेमंत राठिया ,कुलदीप राठिया ,श्रवण अगरिया ,सुकी गुप्ता एवं भुनेश्वर राठिया है,यहा कार्यक्रम को हर वर्ष सफल बनाने का विशेष योगदान कमतरा क्रिकेट समिति रहता है !