ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T20 का चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने टी20विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। आखिरी 2ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 11रनों की जरूरत था लेकिन टिम साउदी के ओवर की पांच गेदों में ही ऑस्ट्रेलिया ने ये 11रन बना लिए।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी कोशिश में पहली बार टी 20विश्व कप का चैंपियन बन गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवरों में सिर्फ 4विकेट खोकर 172रनों का ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य रखा। कप्तान विलियमसन ने सिर्फ 48गेंदों में 85रनों की धमाकेदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेजलवुड ने 16रन देकर 3विकेट झटके। वहीं न्यूजीलैंड को एक बदलाव करना पड़ा और चोटिल डेवन कॉनवे की जगह टिम साइफर्ट को मैदान पर उतारा गया है।
दोनों टीमों के फानल तक का सफर…..
दोनों टीमों के फाइनल तक के सफर के बारे में देखे तो दोनों ने यहां तक पहुंचने से पहले ग्रुप स्टेज में 4-4 मैच जीते थे और दूसरे स्थान पर रहे थे। फिर सेमीफाइनल में खिताब की दावेदार टीमों को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान के चैंपियन बनने के सपने पर पानी फेरते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी।